होशंगाबाद विज्ञान शिक्षण कार्यक्रम की 50वीं व एकलव्य संस्था के 40वीं वर्षगाँठ पर — नदी थीम पर विशेष आयोजन | नर्मदापुरम, 28 नवम्बर 2022 — तत्कालीन होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) ने पूरे विश्व को स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षाविदों, सरकारी तंत्र, स्कूली शिक्षकों और गैर-सरकारी संगठनों के बीच सम्भव अकादमिक साझेदारी की एक मिसाल प्रस्तुत किया है। होशंगाबाद विज्ञान शिक्षण कार्यक्रम (होविशिका) एक ऐसा मॉडल दे सका जिसमें सरकारी स्कूल की शिक्षा —…